beauty tips, beauty tips for hair, beauty tips for face, normal skin, dry skin, oily skin care, homemade face mask, gharelu face mask

Breaking

Tuesday, August 17, 2021

Hair Care Tips: बेजान और रूखे बालों की समस्या को खत्म करेगी नीम, इस तरह करें इस्तेमाल

नई दिल्ली। Hair Care Tips: यदि आप भी रूखे-सूखे और झड़ते बालों से परेशान हैं, तो हम आपके लिए ये अच्छी जानकारी लेकर आए हैं। नीम में एंटी बैक्टीरियल,एंटी वायरल, एंटी सेप्टिक, एनाल्जेसिक, एंटी माइक्रोबियल और एंटी पायरेटिक जैसे गुण होते हैं। यही वजह है कि नीम त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद होती है।

Hair Growth

आयुर्वेद के मुताबिक आंवला, नीम, शिकाकाई, रीठा ऐसी जड़ी बूटियां हैं, जो बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद हैं। बालों के लिए नीम का यूज़ कैसे कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स

1. बालों की देखभाल और ग्रोथ के लिए करी पत्ता और नीम

  • सबसे पहले आप कुछ नीम के पत्तों को सुखा लें और फिर इन्हे अच्छे से पीसकर पाउडर की तरह बना लें। करी पत्ता को सुखाएं और इनका भी पाउडर बना लें।
  • अब एक कटोरी में 1-2 स्पून नीम के पत्तों का पाउडर और करी पत्ते का पाउडर लें।
  • इन दोनों को बराबर मात्रा में एक साथ मिला लें और पानी डालकर पेस्ट रेडी कर लें।
  • अब इसे बालों में अच्छी तरह से जड़ तक लगाएं और हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसे बालों में कुछ देर लगा रहने दें, जब तक ये अच्छे से सूख नहीं जाता है।
  • सूखने के बाद किसी भी माइल्ड शैम्पू से बालों को अच्छी तरह से धो लें।
  • इस हेयर पैक को आप हफ्ते में दो दिन लगा सकते हैं।
  • ये बालों के झड़ने को कम करेगा और रूखेपन को भी दूर कर देगा।

यह भी पढ़ें: बालों को लंबा और घना बनाने के लिए करें ये काम

2. किस तरह बालों को धोएं

  • एक छोटी कटोरी नीम के पत्तों को अच्छी तरह धो लें
  • नीम के पत्तों को पानी में अच्छी तरह उबालें और पानी के कलर को हरा होने तक पकने दें
  • पानी को अब छान लें और इसे एक बोतल में रख लें और नीम के पत्तों को ठंडा होने दें
  • शैम्पू को साफ़ करने के लिए आप नीम के पत्तों के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • नीम को इस्तेमाल करने के ये सबसे आसान उपायों में से एक है

3. बालों की देखभाल के लिए नीम का मास्क

  • नीम का पाउडर लें, इसमें पानी मिला लें
  • अब इस पेस्ट को अपने बालों में अच्छे से लगाएं
  • थोड़ी देर बाद इसे अच्छे से धो लें
  • इस मास्क का उपयोग करने से बाल लम्बे और काले हो जाएंगे


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iSOFBF

No comments:

Post a Comment