beauty tips, beauty tips for hair, beauty tips for face, normal skin, dry skin, oily skin care, homemade face mask, gharelu face mask

Breaking

Tuesday, February 11, 2020

धूप से स्किन और बालों की एेसे करें सुरक्षा, जानें ये खास टिप्स

नई दिल्ली। जिन लोगों को धूप के साथ सीधे तौर पर काफी लंबे समय तक संपर्क में रहना पड़ता है, उनके बाल और त्वचा प्रभावित होती है। सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणों व रसायनों से बचने का सबसे सहज उपाय घर से बाहर निकलते समय हाथों व त्वचा को अच्छे से ढंक लेना है, हालांकि यह पर्याप्त नहीं है। बालों और त्वचा की सही देखभाल के लिए हमें और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप धूप से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।

स्किन केयर टिप्स :

गर्मियों के मौसम में त्वचा पर इन हानिकारक पराबैंगनी किरणों का प्रभाव काफी ज्यादा होता है जो त्वचा के उत्तकों को क्षतिग्रस्त कर देते हैं, जिसके चलते पिगमेंटेशन की समस्या पैदा हो जाती है। इनसे बचने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आप अपनी त्वचा का पर्याप्त ख्याल रखें। सफर करते वक्त एसपीएफ क्रीम लगाना न भूलें। इससे सूरज की किरणों के हानिकारक प्रभावों से बचने में मदद मिलती है और पिगमेंटेशन के होने का खतरा भी टल जाता है।

बाइक पर लंबे समय तक सफर करने से त्वचा में नमीं कम हो जाती है और यह बेजान दिखने लगता है, तो इसमें दोबारा जान डालने के लिए अपने चेहरे को किसी अच्छे क्लीनजर से साफ जरूर करें। इसके बाद टोनर का इस्तेमाल करें और आखिर में एक हाइड्रेटिंग मॉश्च्यूराइजर के साथ त्वचा को मॉश्च्यूराइज करना न भूलें। क्लीनजिंग, टोनिंग और मॉश्च्यूराइजिंग स्किन केयर का एक अहम हिस्सा है। हमेशा अपनी त्वचा के हिसाब से ही उत्पादों का चुनाव करें।

बाइक पर सफर करने के दौरान हमारी त्वचा धूप व प्रदूषण के संपर्क में भी आती है और अगर आपकी त्वचा ऑइली है, तो इससे बहुत नुकसान पहुंच सकता है, ऐसे में अपने साथ हमेशा वेट वाइप्स रखें। सफर के दौरान अपने होंठों को भी अनदेखा न करें, उनका भी पर्याप्त ख्याल रखें। किसी अच्छे लिप बाम या लिप हाइड्रेटर का हमेशा इस्तेमाल करें। इन सबके साथ एक और बात पर गौर फरमाना जरूरी है और वह ये कि लंबे रोड ट्रिप पर जाने के दौरान चेहरे पर अधिक मेकअप अप्लाई न करें। त्वचा का सांस लेना जरूरी है, मेकअप से ऐसा नहीं हो पाता है। चाहें तो सिंपल आईलाइनर और लिपस्टिक जरूर लगा सकते हैं।

हेयर केयर टिप्स :

सफर के दौरान बालों को हमेशा अच्छे से बांध लें। हेयर स्कार्फ का भी इस्तेमाल करें, इनसे बाल नहीं उलझते हैं। रोड ट्रिप पर हेयर स्प्रे न लगाएं, इससे धूल बालों में आसानी से चिपक जाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39AUWun

No comments:

Post a Comment