beauty tips, beauty tips for hair, beauty tips for face, normal skin, dry skin, oily skin care, homemade face mask, gharelu face mask

Breaking

Wednesday, July 21, 2021

Wrinkles and sleep position: गलत सोने से चेहरे पर होने वाली झुर्रियों से करें बचाव

नई दिल्ली। लड़का हो या लड़की सभी सुंदर दिखना चाहते हैं। इसीलिए अपने चेहरे की सुंदरता पर सभी ध्यान देते हैं। चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिए खानपान के साथ-साथ पर्याप्त नींद लेना भी जरूरी है। दिनभऱ की थकान के चलते रात में हम आराम की सुकूनभरी नींद लेना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात को सोते समय हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे हमारे चेहरे पर झुर्रियां या आंखों के नीचे डार्क सर्कल ( Wrinkles and sleep position) नजर आने लगते है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप झुर्रियों की परेशानी को दूर सकते हैं। इन टिप्स को फॉलो करके इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः https://www.patrika.com/jaipur-news/skin-care-2672463/

सोते वक्त झुर्रियों से करें बचावः

कमर के बल सोएं

पेट के बल के बजाय पीठ के बल सोने की आदत डालें, क्योंकि पीठ के बल सोने से त्वचा तकिये से दबती नहीं है और झुर्रियों से बचने में मदद मिलती है। पेट के बल सोने या बायीं/दायीं तरफ सोने से आपके चेहरे पर लगातार दबाव पड़ता है जिससे चेहरे पर फाइन लाइन्स उम्र से पहले ही दिखने लगती हैं। इसलिये पेट के बल ना सोकर आप कमर के बल सोएं।

तकिये का कवर बदलें

चेहरे पर होने वाली झुर्रियों की वजह आपके तकिये का कवर भी हो सकता है। तकिये का कवर सिल्क के बजाय कॉटन का रखना चाहिए। इससे चेहरे और तकिये के कवर के बीच घर्षण कम होता है और झुर्रियां नहीं पड़ती।

झुर्रियां : रात में नारियल तेल लगाएं, सुबह धोएं

आई क्रीम या सीरम लगाए

रात को सोने से पहले आंखों के आसपास आई क्रीम या सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि यह त्वचा को मॉश्चराइज करने में मदद करती है। सोने से पहले क्रीम को चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें। हाईएल्युरोनिक एसिड युक्त क्रीम चुनें।

एयर कंडीशनर चेहरे के सामने न हो

जब भी आप सोएं तो ऐसे सोएं कि एयर कंडीशनर या पंखे की हवा आपके चेहरे के सामने बिल्कुल नहीं आनी चाहिए। एयर कंडीशनर में ज्यादा देर तक बैठने से बॉडी डिहाइड्रेट होती है। ठीक इसी तरह पंखे और एयर कंडीशनर के सामने सोना आपकी त्वचा से प्राकृतिक मॉइश्चर को छीन लेता है और डिहाइड्रेट कर देता है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां होती हैं।

इसे भी पढ़ेंः https://www.patrika.com/health-news/skin-beauty-tips-latest-news-7-ways-to-get-fair-skin-6683457/

झुर्रियां

अल्कोहल का सेवन न करें

जो लोग अल्कोहॉल का सेवन करते हैं, ऐसे में बेहतर होगा कि आप रात को सोने से पहले अल्कोहॉल का सेवन न करें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर सूजन नजर आने लगती है और आपके चेहरे के आसपास फ्लूइड इकट्ठा हो जाता है जो आपके चेहरे पर झुर्रियों की परेशानी का कारण बनता है।

इसे पढ़ेंः https://www.patrika.com/lifestyle-news/natural-ways-to-get-rid-of-wrinkles-393766/

उपर दिए गए इन टिप्स के आधार पर आप गलत तरीके से सोने से होनेवाली झुर्रियों से बचें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UvwXdS

No comments:

Post a Comment