beauty tips, beauty tips for hair, beauty tips for face, normal skin, dry skin, oily skin care, homemade face mask, gharelu face mask

Breaking

Saturday, August 12, 2023

जानिए चेहरे पर क्यों होते है डार्क स्पॉट्स और झाइयां ? अपनाए ये देसी उपचार और पाएं क्लीयर और ग्लोइंग फेस

How we remove darkspots and pigmentation:जानिए चेहरे पर क्यों होते है डार्क स्पॉट्स और झाइयां ? अपनाए ये देसी उपचार और पाएं क्लीयर और ग्लोइंग फेस

Home remedies for darkspots: चेहरे पर अगर धागा , धब्बे और झाइयां होतो चेहरे का ग्लो छीन लेते हैं। आइए आपको बताते हैं इन सभी समस्याओं का इलाज कैसे किया जा सकता है ।

यह भी पढ़ें-इन फूलों के इस्तेमाल से पाए काले, घने , लंबे और चमकदार बाल
How we remove darkspots and pigmentation : त्वचा पर पिगमेंटेशन तब होता है । जब त्वचा में अधिक मात्रा में मेलानिन बनने लगे । जिसको हाइपरपिगमेंटेशन भी बोला जाता है । इसकी वजह से ही आपकी स्किन पर दाग और धब्बे हो जाते हैं। जैसे-जैसे समय निकलता है यह हमारी त्वचा को भी इफेक्ट करने लग जाता है । आज कल के समय में यह समस्या बहुत ही आम हो गई है।

यह भी पढ़ें-अब शार्प और पॉइंटेड नोज शेप के लिए अब नहीं करवानी पड़ेगी सर्जरी

जानिए चेहरे पर क्यों हो जाते हैं डार्क स्पॉट्स:

- चोट लग जाने की वजह से - एलर्जी होने के कारण
- किसी प्रकार की दवाइयों के कारण - युवी रेज़ के कारण से
- हार्मोनल बैलेंस न होने के कारण - वंशानुगत

यह भी पढ़ें-इन तरीकों से घर में ही करे बॉडी पॉलिशिंग और पाएं खूबसूरत और आकर्षक स्किन

डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन हटाने के लिए देसी नुस्खे:
ऐलोवेरा का प्रयोग:
ऐलोवेरा में मौजूद एलोइन नैचुरली पाया जाता है । एलोइन एक डिपिगमेंटेशन कंपाउंड है । ऐलोवेरा को आप रात को सोने से पहले लगा सकते है। रात को इसे लगाना ज्यादा असरदार साबित होता है।
ऑलिव ऑयल का प्रयोग : ऑलिव ऑयल को फेस पर लगाने से स्किन में होने वाले सन-ब्लॉकिंग गुण बढ़ जाते हैं ।इसके अतिरिक्त ऑलिव ऑयल में स्क्वालेन भी पाया जाता है । जो स्किन में पाई जाने वाली एक नेचुरल प्रोडक्टिव फैट होता है ।

यह भी पढ़ें-ये चमत्कारी चीजें करें अपनी डाइट में शामिल, कुछ दिनों में ही तेजी से उगने लगेंगे बाल


सेब के सिरके का प्रयोग :
सेब में मौजूद असिटिक एसिड के कारण ही पिगमेंटेशन को हल्का होने में मदद होती है। सेब के सिरके की मात्रा के हिसाब से उसे पानी के साथ बराबर मात्रा में मिला लें । इस मिक्सचर को मिला कर जहां भी फेस पर डार्कस्पॉट्स है वहां लाग लें । इसे सिर्फ दो या तीन मिनट ही फेस पर रखना है। उसके बाद हल्के गुनगुने पाने से फेस धोलें ।
लाल प्याज का प्रयोग:
रिसर्च के मुताबिक माना गया है कि लाल प्याज को बहुत सी फेस क्रीम के साथ भी मिलाया जाता है जिससे फेस के दागों को हल्का किया जा सके ।

यह भी पढ़ें-स्किन पर लाल चकत्ते, खुजली और जलन महसूस होती है तो आपको एक्जिमा हो सकता है , जानिए इसके बारे में


टमाटर से बने पेस्ट का करें इस्तेमाल :
टमाटर में अधिक मात्रा में लाइकोपिन मौजूद होता है। जो स्किन को पोल्युशन से बचाने में मदद करता है। इससे आप अपने पिगमेंटेड डार्कस्पट्स को भी कम कर सकते हैं । इसके लिए आप टमाटर से बने फेस पैक या पेस्ट इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JZNomUa

No comments:

Post a Comment