Turmeric Benefits For Skin: पुराने समय से ही हल्दी का प्रयोग त्वचा की रंगत निखारने के लिए किया जाता रहा है। हल्दी में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं, जो त्वचा को चमकदार बनाते हैं। हल्दी फेस मास्क का उपयोग आपकी त्वचा की नेचुरल रंगत का बनाए रख सकता है। हल्दी में मुख्य रूप से पाए जाने वाले बायोएक्टिव घटक करक्यूमिन, कि वजह से यह सेहतमंद होती है। करक्यूमिन में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं।आइए जानते हैं हल्दी से रंगत निखारने के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में
हल्दी फेस मास्क से निखारे रंगत ( Turmeric Face Mask For Glowing Skin )
हल्दी फेस मास्क बनाने के लिए, दही, शहद और हल्दी की थोड़ी मात्रा को एक साथ मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। मास्क को 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा चमक उठेगी।
Turmeric To Treat Skin Infections
हल्दी को कई त्वचा संबंधी स्थितियों जैसे एक्जिमा, बाल झड़ना, लाइकेन प्लेनस और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में कारगर माना जाता है।
Turmeric To Heal Wounds
हल्दी घावों को ठीक करने के लिए भी जानी जाती है। हल्दी में मौजूद तत्व करक्यूमिन सूजन और ऑक्सीकरण को कम करके घावों को ठीक करने में मदद करने के लिए जाना जाता है।
Turmeric To Treat acne
अगर आपको मुंहासे के निशान हैं, तो हल्दी आपके लिए उपयोगी हो सकती है। हल्दी के एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण फ्लेयर और अन्य लक्षणों को नियंत्रित कर आपके सोरायसिस को ठीक कर सकते हैं।
Turmeric Health Benefits
नेशनल सोरायसिस फाउंडेशन के मुताबिक हल्दी को सप्लीमेंट या भोजन में शामिल कर उपयोग किया जा सकता हैं। हांलाकि हल्दी का ज्यादा सेवन नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए चिकित्सक की राय लेकर हल्दी सेवन की मात्रा तय करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2pF6Bqq
No comments:
Post a Comment