beauty tips, beauty tips for hair, beauty tips for face, normal skin, dry skin, oily skin care, homemade face mask, gharelu face mask

Breaking

Tuesday, November 16, 2021

Hair care : जानें ठंड में बालों के लिए कौन सा तेल है जरुरी

नई दिल्ली। बालों के लिए तेल बहुत जरूरी होता है ठंड में अक्सर लोग अपने बालों के लिए तेल चुनने में गलती कर देते हैं आज के इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि ठंड के मौसम में अब के बालों को किस प्रकार के तेल की सबसे ज्यादा जरूरत है और इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए ताकि ठंड में भी आपके बालो चमक और कुदरती नमी बरकरार रहें। आपने बालो को सही देखभाल देने के लिए अपनाए ये टिप्स।

बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो जानें ये खास बातें

बादाम का तेल
बादाम का तेल विटामिन-E और D की मदद से बालों को झड़ने से रोकता है। साथ ही, यह बालों को नमी देने में मदद करता है। यह आपको लंबे और चमकदार बाल देने में मदद करेगा। अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है, तो बादाम का तेल आपके लिए सबसे सही है। बादाम का तेल एक प्राकृतिक कंडीशनर है क्योंकि इसमें विटामिन B, B6, और B2 होता जिससे रूसी की समस्या भी चली जाती है।


जैतून का तेल

जैतून के तेल से स्कैल्प की मसाज करने से बालों के झड़ने की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है । बालों के लिए जैतून के तेल के फायदे रूसी से निजात दिलाने में भी मदद करते हैं ।
यह तेल मॉइस्चराइजिंग गुण से समृद्ध होता है, जिसका सकारात्मक प्रभाव रूखे बालों और रूखे स्कैल्प पर दिख सकता है।

कैसे करें यूज
बालों में किसी भी तेल को लगाने के लिए हल्का गुनगुना करें। और उसके बाद ही लगाए। ठंड के मौसम में हमारे स्कैल्प का ब्लड सरकुलेशन थम जाता है। इसके लिए जरूरत है कि आप हल्के गुनगुने ऑयल से अपने स्कैल्प की अच्छी तरह से मसाज करें।

ये भी पढ़ें-https://www.patrika.com/beauty-news/tips-for-young-skin-7175417/



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nnSukl

No comments:

Post a Comment