beauty tips, beauty tips for hair, beauty tips for face, normal skin, dry skin, oily skin care, homemade face mask, gharelu face mask

Breaking

Monday, November 1, 2021

Beauty Tips: लिप्स को ठंड में सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखने के घरेलू नुस्खे

नई दिल्ली। सर्दियों में पानी की कमी के कारण होठ फटे-फटे और खुरदरे हो जाते हैं। अगर इन्हें नजरअंदाज कर दिया जाए तो होठों पर पपड़ियां पड़ने लगती हैं, जिसमें से खून निकलने लगता है। बालों और स्किन की तरह लिप्स का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। आंखों के बाद होंठ ही आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं। ऐसे में गुलाबी होंठ उसमें चार-चांद लगा सकते हैं.
आइए जानें आप कैसे रख सकते हैं अपने लिप्स का खास ख्याल।

lip-balm-stock-today-tease.jpg

एक लिप बाम हमेशा रखें अपने पास

जैसा कि आप जानते है ठंड के मौसम में होठों के सूखने की समस्या सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में आपको हमेशा अपने लिप्स को हाइड्रेटेड रखने के लिए लिप बाम अपने साथ रखना चाहिए।

ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की कोशिश करें
ठंड में हम पानी पीना कम कर देते हैं। जिसका असर हमारे होठों पर दिखता है। ऐसे में अगर आपको ठंड में पानी नहीं पिया जाता है । तो उसे थोड़ा गर्म करके पिए । लेकिन कोशिश करें कि दिन में 3 से 4 लीटर पानी अवश्य पिए।

स्क्रब का यूज़ करें
ठंड के मौसम में अपने होठों को समय-समय पर एक्सफोलिएट करें ।आप चीनी और शहद को मिलाकर अपने होंठ पर रब करके उनका स्क्रब कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bvILlq

No comments:

Post a Comment