beauty tips, beauty tips for hair, beauty tips for face, normal skin, dry skin, oily skin care, homemade face mask, gharelu face mask

Breaking

Saturday, August 7, 2021

Multani Mitti Face Pack Benefits: मानसून में मुल्तानी मिट्टी से बने ये 3 फेसपैक कर देंगे कमाल

नई दिल्ली। Multani Mitti Face Pack Benefits: मॉनसून का मौसम बहुत ही सुहाना होता है। इस मौसम में आपको अपनी त्वचा का स्पेशल ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इस सीजन में वातावरण में नमी होने के कारण पिम्पल्स और छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं। जिनकी स्किन ऑयली हो उनको तो और ध्यान रखना चाहिए क्योंकि वातावरण में बहुत ज्यादा नमी रहती है जिसकी वजह से पिम्पल्स होने का खतरा दोगुना बढ़ जाता है। मानसून के सीजन में ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की भी परेशानी स्किन में हो जाती है। हमारा चेहरा बेजान और रूखा-सूखा लगने लगता है। इन सबसे बचने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी से बने हुए फेसपैक का यूज़ कर सकते हैं। ये फेसपैक आपके स्किन को कोमल बना देगा और आपकी स्किन पूरे दिन तरोताजा भी रहेगी।

आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी से बने हुए इन फेसपैक्स के बारे में

Beauty Tips

मुल्तानी मिट्टी और हल्दी

बरसात के सीजन में अक्सर बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा दो गुना बढ़ जाता है। इसलिए हमें इस मौसम में अपने स्किन पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। इनसे बचने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) के साथ हल्दी का प्रयोग सकते हैं। सबसे पहले आप एक छोटी लें। इसमें दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें। अब इसमें एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालें। इन्हें गुलाबजल की मदद से अच्छे से पेस्ट बनाएं और चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। 20 से 25 मिनट तक इसे लगा रहने दें। फिर सादे पानी से मुंह को अच्छी तरह धो लें। इसके बाद अपनी मन-पसंद कोई भी क्रीम लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी स्किन बहुत ही कोमल हो जाएगी और पिम्पल्स भी नहीं निकलेगें।

यह भी पढ़ें: मुल्तानी मिट्टी का कैसे करें रूखी त्वचा में इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी और आलू का रस

आलू का रस चेहरे और आंखों के नीचे लगाया जा सकता है। यदि आप आलू के रस को फेस में इस्तेमाल करते हैं तो ये चेहरे की रंगत को बढ़ाते हैं। स्किन में कील मुंहासे की समस्या को कम करते हैं। आप आलू के रस के साथ मुल्तानी मिट्टी का यूज़ भी कर सकते हैं।

एक आलू से उसका रस अच्छे से निकाल लें। फिर एक कटोरी लें उसमें लगभग दो चम्मच मुलतानी मिट्टी डालें उसमें आलू के रस को मिला लें अच्छी तरह से। आप चाहें तो दो-तीन बूंद गुलाबजल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें। 20 मिनट बाद आप हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। और मॉइश्चराइजर लगा लें। यदि ऐसा आप रोज करेंगे तो आपके चेहरे में निखार आएगा।

यह भी पढ़ें: मुल्तानी मिट्टी रखेगी गर्मी में आपके स्किन का ध्यान

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा

एलोवेरा त्वचा की बहुत सारी समस्याओं को खत्म कर देता है। इसलिए आप अपने चेहरे में रोजाना मुल्तानी मिट्टी लगा सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी में यदि आप एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाएंगे तो इसका फायदा दोगुना तक बढ़ जाता है और पिम्पल्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्या भी दूर हो जाती है।

सबसे पहले एक कटोरी लें उसमें 1 स्पून एलोवेरा जेल डालें और 1 स्पून मुल्तानी मिट्टी को डाल कर अच्छे से मिक्स करें। इसे आप अपने चेहरे में 20 मिनट तक लगाएं। फिर अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी स्किन खूबसूरत हो जाती है।

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में कैसे रखें अपनी स्किन का ध्यान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VG6Cde

No comments:

Post a Comment